आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
अमृसर: देहात पुलिस ने ऑपरेशन के तहत 160 ग्राम हेरोइन के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से 8 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहेल ने बताया कि अमृतसर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और उसी कड़ी के तहत कुछ दिन पहले साढ़े 5 किलो हेरोइन बरामद की गई थी और आज 160 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखचैन सिंह के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं, जिसने अपने साथियों सुखपाल सिंह, नवदीप सिंह, सुखबीर सिंह को पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन और हथियार मंगवाए थे राहुल उर्फ रिंकू की मदद से अमृतसर और आसपास के इलाकों में हेरोइन और गोला-बारूद सप्लाई होता है।
जिस पर सीआईए अमृतसर ग्रामीण द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 08 लाख 50 हजार ड्रग मनी, 160 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल बिना मैगजीन (एक पिस्तौल बिना बैरल), एक हेरोइन तोलने का कांटा, चार मोबाइल , आई-10 गाड़ी और मार्का स्प्लैडर नंबर की एक मोटरसाइकिल के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।