मोहाली – दो पक्षों में फायरिंग का मामला सामने आया है। खरड़ थानांतर्गत रसनहेड़ी गांव में दो गुटों के बीच कई गोलियां चलाई गई। गोलियों के चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि अभी तीन आरोपी फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों से देसी कट्टा, 32बोर पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके तहत उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग की। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।