अमृतसर – लूटपाट व छीनाझपटी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले युवकों को काबू कर लिया गया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई हफ्तों से ये लुटेरे लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
सुखराज सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पताहपुरा ने पुलिस को शिकायत दी थी। बीते दिन भी इन चोरों के 3 साथियों ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इसी दौरान मोटर के मालिक ने चोरों को काबू कर लिया। जिसके बाद इन चोरों के अन्य साथियों ने मौके पर आकर मोटर मालिक व उसके परिवार पर हमला कर दिया तथा अपने साथियों को छुड़ा ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इसमें करीब 10 लोग शामिल थे, जिनमें से अभी और गिरफ्तारियां होनी बाकी है। फिलहाल पुलिस ने इन पांचों युवकों को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है और रिमांड के दौरान और गहनता से पूछताछ की जाएगी।