9 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल और तेजधार हथियार बरामद
फिरोजपुर – पुलिस ने लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कप्पा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कापा गैंग के सदस्य एक पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ और पुलिस ने उक्त गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों से 9 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन और तेजधार हथियार बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार किए कापा गैंग के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इस गैंग से और कितने लोग जुड़े है, जो लूट की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस उनके संपर्कों की भी तलाश कर रही है कि वह लूट का सामान कहां बेचते है।