अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत पंजाब पुलिस लगातार नशे की बड़ी खेप पकड़ रही है। इसी के तहत अमृतसर कमिश्नरेट के अधीन सीआईए स्टाफ की पुलिस ने हेरोइन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनदीप कौर, आलम अरोड़ा और मनमीत उर्फ गोलू के तौर पर हुई है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ ने छेहरटा में छापेमारी कर नशे के कारोबार में संलिप्त एक महिला सहित 3 लोगों को पांच किलो 200 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि मनदीप कौर ने पति की मौत के बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी, जिसमें उसने आलम अरोड़ा और मनमीत उर्फ गोलू को शामिल किया था। जिसका पता चलते ही पुलिस ने मनदीप कौर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मनदीप कौर के फोन की जांच करने पर पता चला कि वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करती थी। मनदीप कौर की खराब सेहत के कारण उसका मीडिया ट्रायल नहीं किया गया। मनदीप कौर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप मंगवाकर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करती थी और अब पुलिस ने इन चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।