बठिंडा। शहर में आए दिन चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने खेतों में लगे जनरेटर चोरी किया। चोरी करने के बाद जनरेटर को लिए ऑटो में रख भागने की फिराक में थीं।
इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोट समीर चौकी प्रभारी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सदर पुलिस स्टेशन एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई चारों महिलाएं बठिंडा शहर की रहने वाली हैं। उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।