पटियाला: जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात भयानक सड़क हादसे में 6 विद्यार्थियों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक लड़की सहित चार लड़कों की मौत हुई है। मृतक छात्रों की पहचान रीत सूद, ईशान सूद, कुशाग्र यादव और रिभु सहगल के तौर पर हुई है। हालांकि ये सभी कहां के रहने वाले हैं, इस बात की जानकारी सामने नहीं अभी तक नहीं पता चली है।
मिली जानकारी के अनुसार लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी डिग्री पूरी करने के बाद एक पार्टी के बाद होटल से निकले थे और उसके बाद रेस लगा रहे थे, इसी दौरान यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 6,छात्र सवार थे, तभी देर रात करीब 12 बजे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 4 छात्रों की मौत और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चंडीगढ़ के पीजीआई रैफर कर दिया गया है।
इसमें कार सवार सभी चारों लॉ छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही मौत गई है, जबकि दो अन्य छात्रों को भी चोटें आई हैं। यह छात्र कार के पीछे चल रहे थे। पेड़ से कार टकराने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की। पुलिस सभी मृतक छात्रों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्तपाल में रखवा दिया है। हादसा यूनिवर्सिटी के बिल्कुल नजदीक हुआ।