तरनतारन। थाना खलारा और वल्टोहा पुलिस ने पाकिस्तान से हैरोइन मंगवा कर तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे कई ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। वहीं, एसएसपी अश्विनी कपूर तरनतारन देख-रेख में चलाए गए अभियान के तहत प्रीतिंदर सिंह डी.एस.पी. खालड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने बताया कि किसी मुखबिर ने सूचना दी कि 02 नौजवान बिना नंबर की एक काली बाइक पर सवार होकर पाकिस्तान के तस्करों के साथ मिल कर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस पार्टी बताये गये स्थान पर पहुंचकर देखा तो सड़क अवरुद्ध थी रुकने पर मोटरसाइकिल वापस मोड़ने लगे, तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल गई और गिर गई। जिसके बाद दोनों युवकों को पकड़ लिया।

जिसने नाम अपना गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र अमरीक सिंह वासी रामूवाल थाना खेमकरण बताया। जिसके बाद तलाशी ली गई तो उसके 494 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। वहीं, युवक गुरजंट सिंह की तलाशी लेने पर 496 ग्राम हैरोइन बरामद हुई, जिसकी कुल 990 ग्राम हैरोइन हुई, जैसा कि पूछताछ में बताया गया। कि यह हेरोइन उनके द्वारा पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई गई है। रिमांड के दौरान पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।
इधर, थाना वल्टोहा की पुलिस नाके के दौरान गाड़ी को रोककर आरोपी विशाल सिंह की तलाशी लेने पर मोम के लिफाफे में लिपटी 502 ग्राम हैरोइन बरामद हुई और आरोपी अमनदीप सिंह की तलाशी लेने पर 479 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। मोम के लिफाफे में लपेटी हुई कुल 981 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों से हैरोइन के बारे में पूछने पर बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी तस्करों के साथ मिलकर ड्रोन के जरिए यह हैरोइन मंगवाई थी।