- बठिंडा। जिला पुलिस ने चलाये गये शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जिनसे 15 बोर 04 जिंदा कारतूस, 315 बोर, 2 देशी पिस्तौल 32 बोर, 2 राउंड, 32 के 2 जिंदा रौंद बरामद किए है। बठिंडा पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत 4 लोगों को 4 अलग-अलग अवैध हथियारों और 6 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी अमनीत कौड़ल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा की देखरेख में डीएसपी राजेश शर्मा की टीम ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरू किए अभियान में सफलता हासिल की है।
इसके बाद उन्होंने ने कहा कि बठिंडा के नजदीक मुखबिर खास ने सूचना दी कि 2-3 दिन पहले गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के पास दो गुट एकजुट होकर लड़ाई करने आए हैं, उनमें से एक गुट मंगू सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ नंबर-आबाद जिला बठिंडा, मनप्रीत है सिंह उर्फ अनिल पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ नौआबाद जिला बठिंडा और दलजीत सिंह उर्फ डिंपा पुत्र सतिंदरपाल सिंह निवासी झुंबा भाईका, बठिंडा के पास अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
जांच में पता चला कि उक्त लोगों के साथ एक अन्य व्यक्ति गगनदीप सिंह निवासी चंडीगढ़ भी शामिल है। उसे बठिंडा की सीआईए टीम ने चंडीगढ़ सेक्टर 17 से गिरफ्तार कर एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया है, जिसे उसने मध्य प्रदेश से खरीदा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।