फिरोजपुर : पुलिस ने डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किए है। दिवाली की रात इस गिरोह ने एक ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया। गिरोह के सदस्यों ने ट्रक ड्राइवर को गन प्वाइंट पर अपहरण कर लिया गया था और उसके ट्रक और 764 धान की गांठें लूट ली गई थीं। फिरोजपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय डकैती गिरोह को पकड़ा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए फिरोजपुर डीएसपी करण शर्मा ने बताया कि दीवाली की रात फिरोजपुर में एक ट्रक ड्राइवर से गन प्वाइंट पर लूटपाट की गई थी और ट्रक में रखी करीब 764 धान की गांठें भी लूट ली थीं और ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जांच में तकनीकी आधार पर मामले की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि ये लुटेरे पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपियों से 12 बोर की दोनाली, एक कापा, किरपान और आई-20 गाड़ी बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह ने ट्रक ड्राइवर को गन प्वाइंट पर सुनसान जगह पर रोका और उससे लूटपाट की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पंजाब के अलग-अलग जिलों में रहते थे और डकैती करने के लिए गिरोह बनाते थे। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं और इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जा रही है कि इन्होंने कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है।