बठिंडा : पंजाब में क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहा है। चोरी के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है।ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया कि शक के आधार पर डबवाली रोड पर एक कैंटर को रोका गया। जिसमें से लोहे की प्लेटें उतारी जा रही थीं।
जब इन चोरों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने लोहे की प्लेटें चुराई है। चोरों ने बताया कि बठिंडा डबवाली रोड पर एक ठेकेदार सड़क बना रहा था और उसकी लोहे की प्लेटें उन्होंने चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।