पठानकोटः नेशनल हाईवे पठानकोट-डल्हौजी स्थित भटवां अड्डे के पास बाइक स्लिप होने से 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक रविंद्र सिंह धारकलां के गांव नलोह टीका नियाड़ी का रहने वाला था। सूचना मिलने पर मौके पर धारकलां थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक गांव नलोह टीका नियाड़ी का रहने वाला रविंद्र बाइक पर किसी काम से जा रहा था।
भटवां अड्डे के पास बाइक अनियंत्रित हुई और वह गिर गया। हादसे में रविंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई। जिसे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन, वहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई अरूण कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिवार के बयान पर 174 की कार्रवाई कर सिविल अस्पताल से लाश का पोस्टमार्टम करवा दिया है।
