बरनालाः तपा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां घुन्नस रोड पर बीती रात 2 मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 3 स्कूली छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी स्कूली छात्र ट्यूशन से लौट रहे थे तभी रास्ते में उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।
शिवराज सिंह के पिता जगसीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा और भांजा गुरदीप सिंह पुत्र जगदेव सिंह निवासी डबवाली गांव घुन्नस से एक दोस्त को छोड़ने के बाद वापस तपा आ रहे थे। इस दौरान गांव से निकलते ही तपा साइड से छात्र ट्यूशन पढ़कर लौट रहे दो छात्र धर्मप्रीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह और दमनप्रीत सिंह पुत्र नायब सिंह निवासी घुंनस के मोटरसाइकिलों के साथ सीधी टक्कर हो गई, जिसमें दमनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी घायलों को मिनी सहारा क्लब की एंबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल तपा में दाखिल करवाया गया, लेकिन छात्र धर्मप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शिवराज सिंह निवासी तपा की आदेश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।