लुधियानाः रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 3 महीने के बच्चे के मामले में पुलिस ने 19 घंटे गुत्थी सुलझा ली है। मिली जानकारी के मुताबिक जीआरपी पुलिस ने देर रात कपूरथला से बच्चे को बरामद किया है। बताया जा रहा है किबच्चे को एक दंपती ने चुराया था, जिन्हें काबू कर लिया गया है। एसपी बलराम राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बच्चा चोरी होने के मामले में खुलासा किया है। जीआरपी पुलिस ने पुलिस लाइन कंट्रोल रूम की मदद लेकर विभिन्न चौक चैक किए।जिसके बाद रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठ कर बच्चा चुराने वाले दोनों आरोपी गिल चौक तक जाते दिखाई दिए। इस दौरान आरोपियों ने कई वाहन भी बदले।
लेकिन पुलिस लगातार इस मामले को सुलझाने में लगी रही। जिसके बाद पुलिस को आखिरी लोकेशन आरोपियों की कपूरथला की मिली। जहां पुलिस की टीमों ने कपूरथला से आरोपियों को काबू कर बच्चे को बरामद कर लिया। उधर, एसपी बलराम राणा ने बताया कि जब उन्हें बीते दिन 3 माह के बच्चे की चोरी की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत टीमें गठित कीं और जालंधर बाईपास के साथ-साथ विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई और बस स्टैंड के प्रबंधकों का इस मामले को लेकर सहयोग लिया गया। इस दौरान पुलिस ने बच्चा चोरी के मामले में दपंति को कपूरथला से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अगवा किए गए 3 माह के बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।