लुधियानाः रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रेलवे स्टेशन से 3 महीने का बच्चा चोरी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त परिवार शिलांग से आया था। इस दौरान पीड़ित परिवार देर रात लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर उतरा था। बताया जा रहा है कि रात ज्यादा होने की वजह से रेलवे स्टेशन पर ही परिवार सो गया था।
इस दौरान वहां से कोई उनके 3 महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गया। बच्चा चोरी होने से मां बुरा हाल हुआ पड़ा है। वहीं घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने की बच्चे की पड़ताल शुरू कर दी है और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है।
गोपालगंज सीवान से की महिला सोनम ने बताया कि उसका बच्चा भूख से रो रहा था। बच्चे को दूध पिलाने के लिए वह रेलवे स्टेशन की कैंटीन के पास ही लेट गई। थकावट के कारण दोनों पति-पत्नी को नींद आ गई। बच्चे को उन्होंने बैंच के नीचे लेटा दिया। सुबह जब उठे तो बच्चे उनके साथ नहीं था। परिवार ने खूब शोर मचाया। बच्चे की काफी तालाश की गई लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया। रेलवे स्टेशन पर घुमने वाले भिखारियों पर पुलिस को शक है। थाना जीआरपी के इंस्पेक्टर जतिंद्र सिंह बच्चे की तस्वीर लेकर आस-पास के इलाकों में भी चैक कर रहे है।
