9 मोबाइल, सोने के गहने बरामद
तरनतारन : थाना चोहला साहिब की पुलिस ने इलाके में चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजन(19), धरमिंदर सिंह(29) और गगनदीप सिंह निवासी रानी व्लाह के तौर पर हुई है। आरोपियों से 9 मोबाइल, 8 तोले सोने के जेवर सहित चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है। एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाओं की सूचना के बाद नाकेबंदी की गई थी।
इसी दौरान सूचना मिली कि गांव रानी व्लाह में रहने वाला अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वह अपने घर में साथियों के साथ किसी अन्य घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी सूचना के आधार पर गगनदीप सिंह के घर पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई।
जहां से गगनदीप और उसके उक्त दो साथी काबू किए गए। जिनसे पूछताछ पर उनकी निशानदही से चोरी का सामान बरामद हुआ। गिरोह के सदस्य चोरी किए गए सामान को किन लोगों को बेचता था और अब तक कहां-कहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।