बठिंडाः नशे और क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने गांव महिमा सरजा क्षेत्र के गांव नेहियांवाला के पास नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने 3 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32 बोर पिस्तौल, . 315 बोर देसी कट्टा, .30 बोर पिस्तौल बरामद की है।
पुलिस ने बताय कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना नेहियांवाला के गांव महिमा सरजा के पास 3 व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ घूम रहे थे। जिन्हें गश्त के दौरान उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। थाना नेहियांवाला की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 25 दिनांक 4-3-2024 दिनांक 25/54/59 आर्म्स एक्ट दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी सचिन और इंद्रजीत सिंह मुकदमा नंबर 31/24 ए/डी 307,34 आईपीसी थाना सिटी फिरोजपुर में भगोड़े चल रहे है।