बठिंडाः लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब का माहौल खराब करने के मकसद से खालिस्तान समर्थन में नारे लिखने वाले तीन आरोपियों को बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते माह ये नारे बठिंडा जिला प्रशासनिक परिसर और न्यायालय परिसर में नारे लिखे गए थे। वहीं, 9 मई को दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन में भी नारे लिखे गए थे।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के संबंध सिख फार जस्टिस (SFJ) से है। आरोपियों ने पहले दिवारों पर ये सलोगल लिखे और फिर इसकी वीडियो बना कर सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को भेजी थी। घटना के बाद पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले की साइंटिफिक जांच करने में जुट गई। बठिंडा के बाद जब दिल्ली में भी ये घटनाएं हुई, तो पुलिस ने भी गतिविधियां तेज कर दी। जिसके बाद तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।