- Advertisement -
spot_img
HomeMohaliPunjab: Pathankot-New Delhi Express सहित 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Punjab: Pathankot-New Delhi Express सहित 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द

मोहालीः रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर अहम है। रेलवे ने अलग-अलग तिथियों के दौरान 26 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने साहनेवाल के पास निर्माण कार्यों के मद्देनजर ट्रैक ब्लॉक किए जाने के कारण फैसला लिया है।

इनमें शान-ए-पंजाब, पठानकोट-नई दिल्ली, चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां शामिल हैं। वहीं 22 रेलगाड़ियों को डायवर्ट जबकि तीन को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा। दरअसल, विभिन्न मंडलों में निर्माण कार्यों के चलते लंबी दूरी की रेलगाड़ियां डायवर्ट होकर आ रही थी। इस वजह से वह अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंच रही थी। अब परेशानी बढ़ने वाली है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • चंडीगढ़-अमृतसर 12411 को 24 से 26 अगस्त।
  • अमृतसर-नंगल डैम 14505 को 14 से 26 अगस्त।
  • पठानकोट-दिल्ली जंक्शन 22430 को 16, 23 अगस्त।
  • दिल्ली जंक्शन-पठानकोट 22429 को 15, 22 अगस्त।
  • अमृतसर-जयनगर 04652 को 14, 16, 18, 21, 23, 25 अगस्त।
  • जयनगर-अमृतसर 04651 को 16, 18, 20, 23, 25, 27 अगस्त।
  • अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 04654 को 14, 21 अगस्त।
  • न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर 04653 को 16, 23 अगस्त।
  • अमृतसर-नई दिल्ली 12497 को 20 से 26 अगस्त, नई दिल्ली-अमृतसर 12498 को 20 से 26 अगस्त।
  • अमृतसर चंडीगढ़ 12242 को 24 से 27 अगस्त, चंडीगढ़ अमृतसर 12241 को 23 से 26 अगस्त।
  • अमृतसर चंडीगढ़ 12412 को 24 से 26 अगस्त, नंगल डैम अमृतसर 14506 को 14 से 26 अगस्त।
  • कालका-श्री माता वैष्णो देवी 14503 को 23, श्री माता वैष्णो देवी कालका 14504 को 24 अगस्त, जालंधर सिटी।
  • अंबाला कैंट 04690 और 04689 को 24 से 26 अगस्त।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page