मोहालीः नगर काउंसिल खरड़ के वार्ड नंबर-3 स्थित शिवजोत एन्क्लेव कॉलोनी के एक फ्लैट में कमरा किराए पर लेकर रहने वाले एक युवक के फंदा लगाने की जानकारी मिली है। इस बारे में मृतक के रिश्तेदार गुलफाम ने बताया कि उसके मामा का बेटा रियाज खान (23) उर्फ राजू निवासी मनीमाजरा जो कि शिवजोत एन्क्लेव में एक फ्लैट में एक लड़की के साथ किराए पर रहता था। आज सुबह उन्हें फोन आया कि राजू ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया है, जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि राजू ने अपने कमरे में पंखे से चुनी को बांधकर फंदा लगाया हुआ था।
उन्होंने बताया कि मृतक राजू 10वीं पास था और फिलहाल कोई नौकरी नहीं करता था। उन्होंने बताया कि मृतक का एक छोटा भाई भी है जो पढ़ाई कर रहा है और उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। इस मामले को लेकर फ्लैट मालिक किरण पत्नी सरबजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि राजू ने कुछ दिन पहले ही उनसे यह कमरा किराए पर लिया था, जिसकी पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए उन्होंने कई बार उससे उसके दस्तावेज मांगे थे, लेकिन उसने नहीं दिए। वह हमेसा दस्तावेज देने को लेकर टालता रहा। उन्होंने बताया कि राजू कल रात ही अपने घर से वापिस लौटा था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना सिटी खरड़ से एसआई दिलबाग सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल खरड़ के शवगृह में रखवा दिया है और मृतक के वारिसों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।