पटियाला: शहर के कालेज के बाहर 21 वर्षीय युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मोदी कालेज के बाहर कुछ युवकों ने युवक पर तलवारों के साथ हमला कर दिया। घायल की पहचान हार्दिक निवासी सुई मोहल्ला पटियाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है हार्दिक के सिर पर तलवार लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार हार्दिक मुल्तानी मल मोदी कॉलेज में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।
आज आज हार्दिक जैसे ही कालेज से पेपर देकर से बाहर आया तो कालेज के बाहर खड़े 15 से 20 युवकों ने उस पर तलवारों के साथ हमला कर दिया। हादसे में घायल हार्दिक को उसके साथियों ने रजिंदर अस्पताल में दाखिल भर्ती करवाया है। हालांकि इस घटना के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहींं आई है। लेकिन इस घटना के बाद कालेज के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है।