नेशनल हाईवे पुल को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस लेन से किया डायवर्ट
लुधियानाः खन्ना के दोराहा में नेशनल हाईवे से बड़ी खबर सामने आई है। जहां घने कोहरे के कारण मात्र 100 गज में 3 हादसे हो गए। इस हादसों में 20 गाड़ियों की आपस में टकर हो गई। हालांकि हादसों के दौरान गनीमत यह रही कि इन हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं हादसों की वजह से नेशनल हाईवे पुल को राजगढ़ के पास बंद करना पड़ा और ट्रैफिक को सर्विस लेन से डायवर्ट किया गया।
राजगढ़ के पास पुल के ऊपर कैंटर से पहला हादसा हुआ। यहां 4 से 5 गाड़ियां टकरा गई। जैसे ही पुलिस पहुंची और गाड़ियों को हटाना शुरू किया। तभी थोड़ी दूरी पर ही 4 से 5 गाड़ियां और टकरा गई। इसी बीच कुछ दूरी पर एक और हादसा हो गया और कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। एसपी (एच) गुरप्रीत कौर पुरेवाल, डीएसपी निखिल गर्ग,ट्रैफिक इंचार्ज हरदीप सिंह, एसएचओ विजय कुमार, एसएचओ संतोख सिंह पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। हादसा ग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटाया गया।