फार्म हाउस में खाना खाकर दी धमकी
पठानकोट/गुरदासपुर: भारत पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब के एक गांव में 2 संदिग्ध आतंकियों को देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है। बताया जा रहा हैकि बीएसएफ की बॉर्डर आउटपोस्ट ढिंडा में 2 सदिंग्ध व्यक्तियों की मूवमेंट देखी गई है। बताया जा रहा हैकि उक्त व्यक्तियों ने एक फॉर्म हाउस में मौजूद मजदूर के घर खाना खाया। इतना ही नहीं उक्त व्यक्तियों ने मजदूर को धमकी भी दी कि अगर उसने इसकी पुलिस को दी तो अंजाम बुरा होगा। सूत्रों के अनुसार 25 जून को रात तकरीबन 9.30 पर दो शख्स गांव में एक फार्म हाउस पर गए, जहां मजदूर थे। संदिग्धों ने मजदूरों से पूछा, ”खाना बन गया है? हम खाना खाएंगे।
किसी को बताया तो इसका अंजाम तुमको भुगतना पड़ेगा। हम अभी नदी के किनारे से आए हैं।” इन दोनों संदिग्धों ने काले कपड़े पहने हुए थे। इनके पास हथियार थे और पिट्ठू बैग भी था यह गांव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। इन आतंकियों के पाकिस्तान की सीमा से भारत में दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सुरक्षाबल और पंजाब पुलिस अलर्ट पर आ गई है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इससे पहले 24 जून को सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के उधमपुर और राजौरी जिलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
इसके बाद इन इलाकों को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सुरक्षाबलों को पटनीटॉप के करलाह इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद वन क्षेत्र में खोज अभियान शुरू किया गया था। वहीं, 23 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी। पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 4-5 आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया था। घुसपैठ की ये घटना ऐसे समय पर सामने आयी है, जब जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों में चार बड़ी आतंकी घटनाएं सामने आई थीं।
वहीं इस मामले को लेकर दीनानगर के बमियाल के गांव कोट भटिया में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि पठानकोट एयरफोर्स हमले के बाद पठानकोट और गुरदासपुर के दीनानगर का बमियाल सैक्टर काफी सुरक्षा में रखा जा रहा था। लेकिन देर रात बमियाल के गांव कोट भटिया में संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। इस दौरान इलाके में अलर्ट जारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।