अमृतसरः थाना रमदास की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 1 किलो हेरोइन पकड़ी है। आरोपियों को अजनाला कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने 3 दिन का रिमांड दिया है, आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे।
इस संबंधी जानकारी देते थाना रमदास के प्रभारी अवतार सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने विशेष नाकाबंदी कर दो युवकों को 1 किलो हेरोइन के सहित गिरफ्तार किया है। अतीत में ओर भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनसे बड़े खुलासे की संभावना है कि ये हेरोइन आगे कहां डिलीवरी करनी थी। ये हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी।