बठिंडा- सीआईए स्टाफ वन की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जरनैल सिंह पुत्र मोहना सिंह और नरदेव सिंह पुत्र हरपाल सिंह के तौर पर हुई है। डीएसपी इन्वेस्टिगेशन ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर गाड़ी में सवार होकर तस्करी करने जा रहे है।
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि गांव मंडी कलां में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस पार्टी ने दो नशा तस्करों को काबू किया। उन्होंने बताया कि आरोपी जरनैल सिंह स्विफ्ट गाड़ी में था और नरदेव सिंह डस्टर गाड़ी में था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ियों की तलाशी ली तो गाड़ियों में से चूरा पोस्त बरामद हुआ, जो कि 80 किलो के करीब था। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है।