मोहालीः सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ जट्ट पुत्र दर्शन कुमार निवासी गांव पोलिया बीत, हिमाचल प्रदेश और विजय कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी गांव बिट्टल, जिला ऊना के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर हरमिदंर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने एसआई बलजिंदर कौर की अगुवाई में अंबाला जीरकपुर रोड लालड़ू पर स्पेशल नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान गाड़ी नंबर पीबी 07 बीए 5451 को रोककर तालाशी ली। गाड़ी में उक्त आरोपी सवार थे।
गाड़ी की तालाशी लेने पर कंडक्टर सीट के नीचे से प्लास्टिक लिफाफे में से 4 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी के मामले दर्ज है।
