पटियालाः जिले में सुबह से बारिश हो रही के दौरान राघोमाजरा में एक मकान की छत गिर गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए।
दरअसर, राघो माजरा इलाके में एक पुराने मकान की छत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों की पहचान मुन्ना लाल और रमा शंकर के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों द्वारा मकान किराए पर लिया हुआ था कि अचानक देर रात उक्त हादसा हो गया। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान गंगा राम, संतोष कुमार, चिंरजी लाल के रूप में हुई है।