पठानकोट : डलहौजी रोड पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दो कारों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों कारें जलकर राख हो गईं। यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे जल रहे कूड़े की आग अनियंत्रित होकर पास खड़ी कारों तक पहुंच गई।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी अरोड़ा समुदाय डलहौजी रोड पर मौजूद जठेरों पर आशीर्वाद लेने आए थे। कार मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जालंधर से अपने देवताओं का आशीर्वाद लेने आया था, तभी यह हादसा हो गया।
कार मालिकों ने बताया कि वे अपनी गाड़ियां छाया में खड़ी करके अपने देवताओँ का आशीर्वाद लेने गए थे। जब वे वापिस लौटे तो देखा कि उनकी कारें आग की चपेट में आ चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
फायर कर्मियों ने बताया कि सड़क किनारे कूड़े में लगी आग धीरे-धीरे फैलती हुई कारों तक पहुंच गई, जिससे दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। फायर कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं।