मोगा: पुलिस द्वारा चुनावों के चलते अब अपनी गश्त को और भी मुस्तैदी से बढ़ा दिया गया है और जगह जगह पर नाके बंदी कर चेकिंग की जा रही है। वही बीते दिन मोगा सी आई ए स्टाफ ने मोगा के अलग अलग जगह पर नाके लगा कर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को किसी ने बताया की मनदीप सिंह जो की नशा बेचने का काम करता है और वह मोगा में अफीम बेचने के लिए अपनी स्विफ्ट कार पर आया है।
अगर इसको रोककर इसकी तलाशी ली जाए तो नशा पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने तुरंत मैहना के पास नाका लगाया ओर इसकी कार को रोककर तलाशी ली तो कार से 120 ग्राम अफीम और 12 लाख रुपए नकदी बरामद हुई। जब नकदी के बारे में पूछा तो उसने किसी महिला का नाम बताया। पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है। वही दोनों आरोपियों को मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।