पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, 12 लाख की नगदी और कार बरामद
फिरोजपुर – सीआईए स्टाफ ने जीरा में दो सगे भाइयों से करोड़ों रुपयों की हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान विशाल उर्फ शैली पुत्र रोशन और सोनू पुत्र रोशन निवासी बस्ती माछिया के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, 12 लाख रुपए की ड्रग मनी और इनोवा कार बरामद की है।
सब-इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के लिए अंडरब्रिज फरीदकोट पर पहुंचे। इसी दौरान गुप्त सूचना के अधार पर आरोपी विशाल और सोनू जिला फिरोजपुर में हेरोइन बेचने का धंधा करते है। दोनों आरोपी सिल्वर रंग की इनोवा से आ रहे है, जिसके बाद नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को काबू किया गया।
आरोपियों की कार की जांच के दौरान नशे के सामान और पिस्तौल मिली। आरोपियों के ऊपर थाना कुलगढ़ी में एनडीपीएस एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
