बठिंडा : सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने 2 लोगों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ सोनी पुत्र शेर सिंह निवासी पीरखाना रोड मौर मंडी और बलजिंदर सिंह उर्फ बंटी पुत्र हरमेल सिंह निवासी गांव चरत सिंह जिला बठिंडा के तौर पर हुई है।
आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा की टीम तलवंडी साबो के रास्ते पर सिविल अस्पताल बठिंडा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।
आरोपी जसविंदर सिंह और बलजिंदर सिंह की तलाशी लेने पर 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।