तरनतारन : फिरौती मांगने और घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इंद्रजीत सिंह और रछपाल सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए बारबियान खजान सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी ने बताया कि उसकी घड़ियाल में एक मेडिकल स्टोर की दुकान है। 17 अप्रैल को वह अपने रिश्तेदार के घर अमृतसर गया था और उसका बाकि परिवार घर में मौजूद था। रात करीब 11 बजे उसका परिवार घर पर ही सो रहा था।
इसी दौरान अज्ञात लोग उसके घर के सामने वाली गली में आए और फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। 17 अप्रैल को करीब 7 बजे मैं अपने घर आया तो मेरे भाई पूरन सिंह ने मुझे बताया कि उसके घर के गेट के सामने फायर होने के बारे में बताया। जब हमने अपने घर के सामने गली में देखा वहां कारतूसों के खोल पड़े हुए थे। जिसके बाद जो 12 मई को अपना बयान दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि अब मुझे पता लगा कि कंवलबीर सिंह पुत्र इंदरजीत सिंह पुत्र साहिब सिंह, रछपाल सिंह उर्फ पाल पुत्र सच्चन सिंह निवासी भंगाला थाना सदर पट्टी पासो ने मेरे घर में फायर करवाए।
कुछ दिनों पहले भी इंद्रजीत सिंह और रछपाल सिंह ने दुकान पर गए और धमकी देकर उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने के मामले में आरोपी रछपाल सिंह और इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल (देशी) और 32 बोर का 01 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। दोषियों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।