कपूरथला: सब डिवीजन सुलतान्पुर लोधी में बीते दिनों कारोबारी चरणजीत सिंह चत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है। दोनों सगे भाई हैं। हत्या के बाद घर से लुटे गए 25 लाख रुपयों में से पुलिस ने आरोपियों से 22.75 लाख बरामद भी कर लिए हैं। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि मृत व्यक्ति के हत्यारोपियों की मां से संबंध थे एसएसपी बताया कि सुल्तानपुर लोधी के चौक चेलियां के नजदीक हैंडलूम का कारोबार करने वाले 65 वर्षीय चरणजीत सिंह उर्फ चत्र डिपो वाला का उसके घर में खून से लथपथ शव मिला था। मृत के सिर पर गहरी चोटों के निशान थे।

चरणजीत सिंह घर में अकेला ही रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी बबनदीप सिंह ने सुल्तानपुर लोधी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी तथा अन्य तथ्यों पर काम करते हुए जांच शुरू की, तो मालूम हुआ कि मृत चरणजीत सिंह का जालंधर वासी एक महिला रीटा (60 वर्ष) के साथ संबंध थे। जिसके दो बेटे अमित शारदा तथा मोहित शारदा पुत्र राकेश कुमार वासी जालंधर का उनके घर आना जाना था।
घर में अकेला रहता था, प्रॉपटी बेच घर में रखे थे पैसे
एसएसपी ने बताया कि मृतक चरणजीत सिंह की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। उसकी एक बेटी है जोकि विवाहित है तथा विदेश में रहती है। मृत चरणजीत सिंह घर में अकेला ही रहता था। घटना वाली रात आरोपी अमित तथा मोहित दोनों चरणजीत सिंह के घर में र में ठहरे थे। उन्हें यह भी मालूम था कि चरणजीत सिंह ने क ने कुछ दिन पहले अपनी एक प्रॉपर्टी बेचीं थी और लाखों रुपये की नकदी घर में ही पड़ी थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने वारदात वाली रोटी पकाने वाले तवे और अन्य तेजधार हथियार से चरणजीत सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घर में पड़े 25 लाख से अधिक की नकदी तथा कुछ गहने चोरी करके ले गए।
आरोपियों की मां से चरणजीत सिंह की होनी थी शादी
एसएसपी ने बताया कि मृतक की उम्र 65 वर्ष थी। वही जिस महिला रीटा के साथ उसके सबंध थे। उसके साथ कुछ दिनों बाद शादी करनी थी। महिला तथा उसके दोनों बेटे चत्र के घर आते जाते रहते थे। लेकिन महिला के दोनों बेटों में रुपयों को लेकर लालच आ गया। जिसके चलते दोनों भाईयों ने मिलकर चरणजीत सिंह की हत्या कर दी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी तथा अन्य टेक्निकल तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए आरोपियों अमित शारदा तथा मोहित शारदा वासी जालंधर को काबू कर उनके पास से 22 लाख 75 हजार रूपये, कुछ सोने के गहने, एक लोहे का तवा तथा एक आई-20 कार बरामद कर ली है। आरोपियों ने माना है कि चरणजीत सिंह के घर से चोरी किए गए लाखों रुपयों में से डेढ़ लाख रुपए का जुआ खेल दिया तथा कुछ पैसों का नशा भी खरीद कर पिया है।