मोहालीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की और से नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए खरड़ पुलिस के सीआईए स्टाफ की और से दो नशा तस्करों को काबू किया गया है। इन नशा तस्करों के पास से 10 किलो अफीम बरामद की गई है। इन आरोपियों का दो दिन का रिमांड लिया गया है।
|
इस मामले कि जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हैं सूचना मिली थी कि आरोपी यूपी और झारखंड से अफीम लाकर पंजाब के अलग-अलग जगह पर बेचते हैं, जो अफीम लेकर पंजाब की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने इसपर करावाई करते हुए दप्पर टोल प्लाजा के निकट नाकाबंदी कर इन दोनों तस्करों को अफीम के साथ काबू कर लिया। इस आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है। दोनों आरोपी तरनतारन रहने वाले हैं। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई और बड़े खुलासे कर सकती है।