लुधियानाः बहादुर के रोड पर पुलिस ने बीते दिनों एक डॉक्टर से हुई लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 11 मोबाइल, एक तेजधार हथियार और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एडीसीपी रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने 18 दिसंबर को बहादुर के रोड पर एक डॉक्टर से 25 हजार रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने थाना बसती जोधेवाल के क्षेत्र में भी एक लूट की वारदात की थी। इसके अलावा, यह अलग-अलग समय में अन्य कई आपराधिक बढ़ता को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपियों को आगे की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
