मोहालीः डेराबस्सी के जवाहरपुर गांव के 19 साल के लड़के की सिर की नस फटने से मौत हो गई। बताया जा रहा हैकि वह जिम जाने का शौकिन था। मिली जानकारी के अनुसार बॉडी बिल्डिंग के लिए दिए जाने वाले स्टेरॉयड इंजेक्शन की ओवरडोज के कारण उसका इलाज पीजीआई में चला रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलराज सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी जैलदार के रूप में हुई है। वह अपनी छोटी बहन का इकलौता भाई था। कुलराज सिंह उर्फ बब्बर की मौत के बाद जवाहरपुर गांव में शोक की लहर छा गई।
मृतक के जीजा मंजीत सिंह और गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह छोटा ने बताया कि कुलराज सिंह उर्फ गब्बर बाउंसर का काम करता था, 6 फीट के बब्बर को जिम में एक्सरसाइज करने का शौक था। उन्होंने बताया कि 11 मई को वह चंडीगढ़ जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी गिर पड़े। उन्हें निजी अस्पताल के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। उच्च रक्तचाप के कारण उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव शुरू हो गया और उनके शरीर के एक हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। पीजीआई चंडीगढ़ में उनके सिर की सर्जरी भी हुई थी। लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई के जवाहरपुर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।
