फाजिल्का : पंजाब सरकार द्वारा खेड वतन पंजाब में वेट लिफ्टिंग मुकाबला में हिस्सा लेकर फाजिल्का के सरहदी गांव बाधा का 18 वर्षीय युवक नवकिरण को ऐसी लगन लगी कि उसने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। देशभर में वेटलिफ्टिंग मुकाबला करवाने वाली एनजीओ की तरफ से नेशनल व इंटरनेशनल मुकाबले में 3 बार भाग लिया और तीनों बार ही नंबर वन मुकाबले में सोने के तगमे हासिल किए है। जिससे नवकरण के घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। अब एक एनजीओ द्वारा दोहा कतर में 8 मार्च को मुकाबला करवाए जा रहे हैं। जिस्में भी नवकरण भाग लेने जा रहा है और उसको उम्मीद है कि वह नंबर वन पोजीशन पर आएगा। गौरतलब है कि 18 वर्षीय नवकरण 82 किलो वर्ग भाग के मुकाबले में कई बार खेल चुका है। जिसमें उसने हर बार नंबर वन पोजीशन हासिल की बच्चों की खेलों की तरफ उत्सुकता देखते हुए उसके पिता द्वारा भी उसको पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
नवकरण के पिता सुरजीत सिंह ने बताया कि वह भी अपने समय में वेट लिफ्टिंग किया करते थे। परंतु कोई चोट लगने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाए। जिसको अब उनका बेटा नवकरण सपने को पूरा कर रहा है। उन्होंने मांग की है कि अगर पंजाब सरकार हमारे बच्चे की मदद करें तो नवकरण देश के लिए खेलकर पहला स्थान हासिल करके देश और फाजिल्का का नाम रोशन करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब भगवत सिंह मांन से अपील की है कि जैसे पंजाब सरकार द्वारा खेलों की तरफ युवकों को लगाया जा रहा है। वह अच्छा प्रयास है। अगर इन बच्चों को सरकार अपनी तरफ से ट्रेनिंग देकर खिलाए तो अच्छे परिणाम हासिल होंगे और नशों को छोड़कर विद्यार्थी खेलों की तरफ हिस्सा लेंगे।