श्री आनंदपुर साहिब : एक ओर जहां चुनाव को लेकर राजनीतिक क्षेत्र बंटे हुए है। वहीं दूसरी ओर जिला रूपनगर की बात करें तो अवैध खनन के मामले में ईडी विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है। जिला रूपनगर के संबंधित क्रेशर जोन में छापेमारी की गई। ड्रग मामले की कार्रवाई में फंसे डीएसपी जगदीश भोला की जमीन जो कि गांव भलान तहसील नंगल में पड़ती है, उसे ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है और उस जमीन पर नोटिस बोर्ड भी लगा दिए हैं।
लेकिन इस जमीन पर भी खनन माफियाओं ने अवैध खनन कर काफी नुकसान पहुंचाया था। लेकिन इस मामले में अवैध खनन करने वालों के गुप्त नाम ईडी के पास आ गए है। जिसके चलते बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। ईडी द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जा रही कार्रवाई पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कई अन्य राजनीतिक नेता चुप्पी साधे हुए हैं और कैमरे के सामने नहीं आ रहे है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्र के विधायक और कई अन्य राजनीतिक नेता चुप्पी साधे हुए हैं और कैमरे के सामने नहीं आ रहे है। जिस कारण कुल रकम और कितने लोगों पर ईडी कार्रवाई कर रही है, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है। आने वाले समय में तथ्य सामने आ जायेंगे, जिसका अभी इंतजार है।