श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब में नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी पैसे, गहने और वाहन के इलावा कुछ भी चुराने से गुरेज नहीं करते है। ऐसा ही एक मामला भाई जैताजी सरकारी अस्पताल से सामने आया है। जहा चोरो ने डी एडिक्शन सेंटर से 1000 नशा मुक्ति गोलियां को ही चुरा लिया।
इस ओट सेंटर से नशे की लत के शिकार हुए लोगों का नशा मुक्ति गोलिया देकर इलाज किया जाता है। जिसका स्टॉक डी एडिक्शन सेंटर में रखा जाता है। अस्पताल के एसएमओ डॉ. चरणजीत कुमार ने बोलो चौकी में इस घटना की शिकायत दर्ज करवा दी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच का विषय है कि क्या ये गोलियां सच में चोरी हुई हैं या किसी कर्मचारी की सोची समझी साजिश है।