मोगा: शहर आए दिन गुंडागर्दी, हमला व फायरिंग की खबर सुनने को मिल रही है। हालात यह हो गए है कि बेखौफ हमलावर थाने से कुछ दूरी पर ही घटना को अंजाम देने लगे हैं। वहीं जहां आज थाने से 100 मीटर दूर पर चौमुख चौक में सरेआम गुंडागर्दी का नाच हुआ। करीब 20 मिनट तक 2 गुट में आपस में भिड़े।
दोनों गुटों में जबरदस्त लड़ाई देख लोगों में सहम का माहौल पैदा हो गया। दिल दहला देने वाला मंजर देख बस अड्डे पर खड़े लोगों की रूह कांप गई। इस दौरान युवकों द्वारा एक युवक को इतना पीटा गया कि उसकी पगड़ी उतर गई और बाल खुल गए।