Jalandhar ENS : लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को महितपुर पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने 3 महिलाओं सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पिछले दिनी गिरोह ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया था, महिला जसबीर कौर जो पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकलवाकर घर लौट रही थी तभी गिरोह के सदस्यों ने 40 हजार रुपए लूट आटो से फरार हो गए थे।
डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि महिला कि शिकायत पर 31 अगस्त को थाना महितपुर में लूट का मामला दर्ज किया गया था। जिसे पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान अन्नया, सलोनी वासी मध्य प्रदेश हाल निवासी रेलवे स्टेशन लुधियाना, भावना वासी राजस्थान हाल वास लुधियाना, दविंदर शर्मा वासी बेगोवाल थाना दोहारा जिला लुधियाना के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों पर पहले भी कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।