फरीदकोट: जिले के नेशनल हाईवे-54 पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा फरीदकोट के चांदबाजा के पास हुआ है। जहां ऑटो और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल फरीदकोट में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कार में 7 लोग सवार थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है।

- Advertisement -