पंजाब,(बरनाला): तपा मंडी में फल के पैसे मांगने पर 2 नशेड़ियों ने फल विक्रेता की हत्या कर दी। जहां मृतक अमनदीप सिंह और उसके भाई गगनदीप की रेहड़ी से दो कार सवार फल लेने आये थे और फल के पैसे मांगने पर नशे की हालत में उन्होंने किरच के साथ दोनों पर हमला कर दिया। जिससे अमनदीप की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह और करणवीर सिंह निवासी मोगा के तौर पर हुई है।
अस्पताल में भर्ती गगनदीप ने बताया कि वह अपने भाई अमनदीप के साथ तपा में फलों की दुकान लगाता है। इसी दौरान कार सवार लोग नशे की हालत में फल लेने आए और बहस करने लगे। उन्होंने किरच निकालकर हमला कर दिया। गगनदीप ने बताया कि उन्होंने फलों के रेट को लेकर हम पर हमला किया है। गगनदीप ने बताया कि मेरे भाई के पेट में चाकू मारा और मुझे भी दो-तीन बार चाकू मारा गया। उसने बताया कि वे हमलावरों को नहीं जानते। पहली बार वे हमारे पास फल लेने आए थे।
वहीं मृतक के पिता सरूप दास ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। डीएसपी गुरबिंदर सिंह ने कहा कि फल के पैसे को लेकर यह लड़ाई हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जगजीत सिंह और करणवीर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।