लुधियानाः जालंधर बाईपास के नजदीक अर्जुन नगर के कारबारा इलाके में घर में घुसकर नौजवानों द्वारा परिवार पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। इस घटना में परिवार में दपंति सहित बेटा घायल हो गया है। परिवार का आरोप है कि आधा दर्जन नौजवान तेजधार हथिायर से लैस होकर घर में घुस गए और उन पर नौजवानों ने हमला कर दिया। हमलावारों ने घर में ईट-पत्थरों से तोड़फोड़ भी की। हमले में घायलों की पहचान 46 वर्षीय संजीव गुप्ता, संजीव की पत्नी 40 वर्षीय सिमरन गुप्ता व बेटा 17 वर्षीय शौर्य गुप्ता के रूपमें हुई है। घायलों को देर रात 12 बजे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
Jalandhar Bypass के पास सरेआम गुंडा*गर्दी, घर में घुसकर परिवार पर किया ह*मला, 3 घायल, देखें वीडियो
news :https://t.co/WbDCFJS8hX pic.twitter.com/DcMkYIhLAm— Encounter India (@Encounter_India) April 29, 2025
मामले की जानकारी देते हुए घायल संजीव गुप्ता ने बताया कि वह मैडीकल स्टोर का काम करता है और देर रात करीब 11 बजे वह अपने किराएदार से बात कर रहा था। इस दौरान घर का गेट खुला देखकर अज्ञात 2 लोग घर में दाखिल हो गए। जिसके बाद उसने उक्त अज्ञात लोगों को घर से बाहर निकाल दिया। उसका कहना है कि इस घटना के कुछ मिनट बाद करीब आधा दर्जन लोग फिर उसके घर में तेजधार हथियारों से लैस होकर जबरन दाखिल हो गए। जब उसने इसका विरोध किया तो वह उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी।
घर में शोर सुनकर बेटा व पत्नि बीच बचाव करने आए तो उक्त लोगों ने उनपर भी हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोगों को इकठा होता देख हमलावर ने घर से बाहर आकर ईट पत्थरों से घर पर हमला करके मौके से फरार हो गए। पीड़ित मुताबिक मोहल्ले के लोगों की सहायता से उसको व उसके परिवारक सदस्य को इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं थाना दरेसी की पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद बनती कनूनी कार्रवाई की जाएगी।