ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) की बैठक अब 6 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। पीटीए सचिव डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व 28 अगस्त 2025 को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि को बैठक में अवश्य शामिल हों और महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत करें।