नई दिल्ली: पूरे देश में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) होने वाली परीक्षा के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इसका असर अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला। छतरपुर में एसएससी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। पिछले दिन शुक्रवार को भी पन्ना रोड पर स्थित एक शिक्षण संस्थान ने रैली निकाली थी और वह कलेक्टर ऑफिस में पहुंचे जहां पर छात्रों ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।
निजी शिक्षण संस्थान के संचालक ने कहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में छात्र और शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान छात्रों और शिक्षकों के साथ पुलिस ने बर्बरता की और उनकी जमकर पिटाई भी की है।हिरासत में लिए गए छात्रों और शिक्षकों को 10-10 घंटे के लिए हिरासत में रखा गया है। इसके अलावा अभ्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार भी हुआ है।
परीक्षाओं का बनाया है मजाक
आरोप लगाया गया है कि कर्मचारी चयन आयोग जैसी परीक्षा को आउटसोर्स कंपनी के जरिए परीक्षा करवाना एक मजाक है। आगे उन्होंने कहा कि एसएसी परीक्षा में ऐसी ठेका कंपनियों को शामिल किया है। एसएससी की परीक्षाओं के लिए सिलेबस से बाहर और अव्यवहारिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं। एक उदाहरण के तौर पर छात्रों ने कहा कि डीजे वाले बाबू गाना किस रैपर ने गाया है? लंदन ठुमकता गाने की गायिका कौन है जैसे सवाल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं। उनका कहना है कि एसएससी जैसी परीक्षा में ऐसे सवाल पूछकर परीक्षा का मजाक बनाया जा रहा है।
ऐसे में छात्रों और शिक्षकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो छात्रों और शिक्षकों पर कार्रवाई होती है उसकी जांच करके दोषियों के साथ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा छात्रों ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्दी कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो आंदोलन तेज हो जाएगा।