नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय हिंसा की आग में जल रहा है। आरक्षण को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन की चपेट में पूरा देश इस कदर आया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर अपने मुल्क से भागना पड़ा। अब ढाका स्थित पीएम आवास से कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के भागने के बाद उनके घर पर धावा बोल दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे विरोध प्रदर्शनकारी ना केवल बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास में घुस आए, बल्कि वहां से सारा सामान भी लूटकर ले गए। सोमवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई कि विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर चली गई हैं। फिर कल रात खबर आई कि वो भारत आ चुकी हैं। उनके जाने के बाद पता चला कि बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शनकारी उनके घर में घुस गए और सारा सामान इधर उधर कर दिया।
कि प्रदर्शनकारियों ने हसीना के आवास को घेर लिया है और शेख मुजीब की मूर्ति भी तोड़ दी। कुछ लोग उनके बेड पर जाकर वीडियो बनाने लगे, तो वहीं बहुत से लोग उनके पूल में भी चले गए और चिल मारने लगे। एक लड़की ने पूर्व पीएम शेख हसीना के ब्रांडिड सामान चुरा लिए तो कुछ लोगों ने उनका ब्लाउज तक नहीं छोड़ा। कुछ लोग दबाकर चिकन खा रहे हैं तो बहुत से लोग सोफा, पेंटिंग जैसी चीजें भी चोरी करके ले गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लग रहा है कि शेख हसीना के आवास में प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाया है। ना वहां कोई पुलिस है, ना कोई सैनिक, बिना किसी डर के माहौल के साथ प्रदर्शनकारी हल्ला काट रहे हैं।