फिरोज़पुर: होटल मेला राम में पुलिस ने देह व्यापार होने की सूचना पर दबिश देकर मालिक सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआई. गुरसेवक सिंह अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जीरा-फिरोज़पुर रोड पर स्थित होटल मेला राम (मालिक लवजीत सिंह) और होटल बी.आर. (मालिक अनमोल सिंह) में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों होटलों पर दबिश दी। रेड के दौरान कई पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में काबू किए गए।
पुलिस ने मौके से होटल मालिकों लवजीत सिंह पुत्र रूपा सिंह (निवासी मलसिया वाली बस्ती, जीरा, जिला फिरोज़पुर) और अनमोल सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह (निवासी रायकोट बस्सियां, जिला लुधियाना) सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में हरप्रीत सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर, साहिल निवासी दुनेके, लखवीर सिंह निवासी दारापुर, सुखप्रीत सिंह निवासी बघेलेवाला (जिला मोगा), अमीरा निवासी मणिपाल (सिक्किम), रंजता विकास निवासी सिलीगुड़ी, नवनीत कौर निवासी डॉल पैलेस (जालंधर), गुरप्रीत कौर निवासी पुराना मोगा और ज्योति निवासी रूप चंद नगर शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि होटल कमरों में ग्राहकों से मोटी रकम लेकर बाहर से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। इस पूरे मामले में इमोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट 1956 की धारा 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।