बठिंडा: जिले के अजीत रोड स्थित गली नंबर छह में एक पीजी के अंदर देह व्यापार का धंधा चलाए जाने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की और दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया।
सिविल लाइन थाना के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त पीजी में देह व्यापार का काम किया जाता है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार किए गए तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।