राजस्थान : जिला भरतपुर की अटलबंध पुलिस ने Prophet Bajinder Singh को एक मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जानकरी के अनुसार पुलिस ने बजिंदर को मानसा जेल से प्रस्तुत वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया। जहां माननीय जज ने उसे 15 दिनों के लिए सेवड़ जेल भेज दिया गया।
बजिंदर सिंह 12 फरवरी 2024 को भरतपुर के सोनार हवेली में एक धर्म परिवर्तन के मामले में पकड़ा गया है। पुलिस जांच में बजिंदर सिंह की भूमिका सामने आने पर एफआईआर 30 फरवरी 2024 को दर्ज की गई थी। बजिंदर विदेश से आ रहे धन से धार्मिक परिवर्तन कार्यक्रमों को फंडिंग करता था।
सोनार हवेली में बच्चों, गरीब महिलाओं, बीमार लोगों को धार्मिक बैठकों के नाम पर इकट्ठा किया जाता था। जहां बजिंदर सिंह के वीडियो दिखाए जाते थे और हिंदू देवताओं के खिलाफ भड़काया जाता था, जिससे उन्हें धर्म परिवर्तन की ओर धकेला जाता था। पुलिस ने बाइबल और आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद में पता चला कि बजिंदर सिंह ऐसे कार्यक्रमों को फंडिंग कर रहा था। प्राथमिक जांच मे बजिंदर के खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन दिखे, जिनमें विदेश से पैसा आ रहा था। पुलिस ने कई खातों को फ्रीज भी कर दिया है। गौरतलब है कि पास्टर बजिंदर पास्टर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। लड़की के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने की वायरल वीडियो में फंसे Prophet Bajinder Singh अब तीसरे मामले में राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है।